वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 वित्त वर्ष के लिए विधानसभा में पूरक अनुदान मांग पेश की, जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.
निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा, 'दोनों पक्षों को समझौते के लिए अपनी वार्ता जारी रखनी चाहिए.'
इसी प्रकार, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है, जिनके छिटपुट स्थानों पर शीतलहर की आशंका जताई गई है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 2,174 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,676 करोड़ रुपये हो गई।
निवेशकों को सोने और चांदी में निवेश का अवसर देने के अलावा, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड कई अन्य लाभ भी प्रदान करते हैं, जिनमें डायवर्सिफिकेशन प्रमुख है. ये फंड निवेश को विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों में बांटते हैं.
वहीं भवानीपटना और नबरंगपुर में सात डिग्री, किरी में 7.2 डिग्री, चिपलिमा में 7.5 डिग्री, अंगुल में 7.8 डिग्री, तथा क्योंझर और सुंदरगढ़ में आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव में 896 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 1,37,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,957 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
गडकरी ने कहा कि फिलहाल दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत को तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अपना आयात घटाने और निर्यात को बढ़ाने की जरूरत होगी।
हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और ‘बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य जन केंद्रित सेवा’ क्षेत्रों में चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि अपेक्षाकृत मध्यम रहने का अनुमान है।